हरियाणा कृषि मंत्री के निर्देश- मंडी में फ़सल बिक्री प्रक्रिया सरल हो
08 अगस्त 2024, भोपाल: हरियाणा कृषि मंत्री के निर्देश- मंडी में फ़सल बिक्री प्रक्रिया सरल हो – हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कंवर पाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मंडी में फ़सल बिक्री की प्रक्रिया का सरलीकरण करें ताकि आढ़तियों और किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
उन्होंने मंडियों में ली जाने वाली मार्केट फीस समेत अन्य कार्यों में पारदर्शिता बरतने के निर्देश भी दिए हैं । श्री कंवर पाल ने आज चंडीगढ़ में आढ़तियों के प्रतिनिधिमंडल तथा हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करते समय यह निर्देश दिए।
कृषि मंत्री ने अधिकारियों को गेहूं की फसल के समय मंडियों में जल्द उठान का प्रबंध किए जाने और हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड द्वारा मंडियों में भरे जाने वाले एल एल फॉर्म के सिद्धांत का सरलीकरण करने के भी निर्देश दिए।
श्री कंवर पाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फसल बिक्री का समय न होने पर खाली मंडी के शैड का सदुपयोग करने तथा अनाज मंडियों में कुछ व्यावसायिक गतिविधियों की छूट दिए जाने की संभावनाओं को भी तलाश करें ताकि राज्य सरकार को कुछ अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति हो सके।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: