राज्य कृषि समाचार (State News)

नर्मदापुरम संभाग एवं कुछ ज़िलों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना

25 जुलाई 2023, इंदौर: नर्मदापुरम संभाग एवं कुछ ज़िलों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना – मौसम केंद्र, भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24  घंटों में मध्यप्रदेश के भोपाल, रीवा, संभागों के ज़िलों में कई जगह, इंदौर, नर्मदापुरम और ग्वालियर संभागों के ज़िलों में कुछ जगह तथा उज्जैन, चंबल, जबलपुर और सागर संभागों के ज़िलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज़ की गई। शहडोल संभागों के ज़िलों में मौसम शुष्क रहा। 1 जून से 25  जुलाई तक दीर्घावधि औसत से मध्यप्रदेश में १० % अधिक वर्षा हो चुकी है। पूर्वी मध्यप्रदेश में औसत से 2 % कम और पश्चिमी मध्य प्रदेश में औसत से 24 % अधिक वर्षा हो चुकी है।

मध्यप्रदेश में जिन ज़िलों के विभिन्न स्थानों पर न्यूनतम 20 मिमी या इससे अधिक वर्षा हुई है, उनके आंकड़े मिमी में इस प्रकार हैं –

पूर्वी मध्यप्रदेश – मोहखेड़ा ( छिंदवाड़ा ) 44.4, उमरेठ 32.6 ,छिंदवाड़ा ए डब्ल्यू एस  21.6 , नरसिंहपुर एडब्ल्यूएस  44.0 , देवरी (सागर )   43.3 , बीना  26.4 , और कटंगी ( बालाघाट )   32.3  मिमी वर्षा हुई।  

पश्चिमी मध्यप्रदेश – नर्मदापुरम  65.8 ,गैरत गंज ( रायसेन ) 53.6 ,देवरी  34.3 , नसरुल्लागंज (सीहोर ) 44.0 , भिंड एडब्ल्यूएस  36.0 ,खिलचीपुर (राजगढ़ )   35.0 ,खिरकिया एआरजी ( हरदा )  30.2 , निसरपुर (धार ) 28.2 , नटेरन (विदिशा )  28.0 ,गुलाबगंज  20.0 ,  अंजड़ ( बड़वानी )   23.8 ,बड़वानी 22.4 ,बमोरी (गुना ) 20.0  मिमी वर्षा दर्ज़ की गई।  

मौसम केंद्र ने 26 जुलाई की प्रातः 8 :30 बजे तक का जो मौसम पूर्वानुमान बताया है उसके अनुसार  नर्मदापुरम संभाग तथा छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, खंडवा और देवास ज़िलों में कहीं -कहीं मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है। इन स्थानों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।मध्यप्रदेश के शेष संभागों के ज़िलों में कुछ/अनेक स्थानों पर वज्रपात /गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। आज 25  जुलाई  के नक़्शे में गहरा नीला रंग 60 % से इससे अधिक वर्षा, हल्का नीला रंग 20 % से अधिक लेकिन  60 % से कम वर्षा, हरा रंग  -19 से +19  % तक सामान्य वर्षा, लाल रंग  -20 से -59 % वर्षा, पीला रंग – 60 से -99 % वर्षा और ग्रे रंग -100 % अर्थात अवर्षा का संकेत है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements