राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्य प्रदेश का पहला बाएफ किसान मार्ट धरमपुरी में प्रारम्भ

22 अगस्त 2023, इंदौर: मध्य प्रदेश का पहला बाएफ किसान मार्ट धरमपुरी में प्रारम्भ – नाबार्ड द्वारा दस हजार एफपीओ बनाने की केन्द्रीय क्षेत्रीय योजनान्तर्गत इन्दौर जिले की सांवेर विकास खण्ड के ग्राम धरमपुरी में गठित किये गये माँ चन्द्रभागा किसान उत्पादक कम्पनी लिमिटेड द्वारा मध्यप्रदेश का पहला बाएफ किसान मार्ट का शुभारम्भ पुणे से तीन दिवसीय विजिट पर से आये वैज्ञानिक डॉ. मनोज अवारे (पशु पोषण विशेषज्ञ), डॉ. सचिन जोशी (पशु प्रजनन विशेषज्ञ), डॉ. विठ्ठल कौठाले (पशु चारा विशेषज्ञ) तथा श्री पवन पाटीदार (राज्य प्रमुख, म.प्र.) के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर किसानों की कम्पनी एमसीबीएफपीसीएल तथा बाएफ लाइव्लीहुड्स म.प्र. के मध्य बाएफ किसान मार्ट के सतत् संचालन हेतु प्रथम 19 माह के लिये अनुबंध पर हस्ताक्षर राज्य प्रमुख तथा कम्पनी के अध्यक्ष द्वारा किये गये। कम्पनी द्वारा अमानत के तौर पर 5 हजार रूपये चेक भी राज्य प्रमुख को उपलब्ध कराया गया।किसान मार्ट प्रारम्भ करने हेतु एलडीएम, इन्दौर श्री सुनील डागा तथा नाबार्ड के डीडीएम श्री नागेश चौरसिया द्वारा शुभकामनाएं दी गई।

बाएफ किसान मार्ट खुलने से क्षेत्र के पशुपालकों तथा कम्पनी के सदस्य किसानों को एक ही छत के नीचे पशु पोषण से सम्बंधित संतुलित आहार, खनिज मिश्रण, डेयरी उपकरण, गुणवत्ता युक्त हरा चारा, बीज, नेपियर पौध, जैव उर्वरक आदि उचित दरों पर मिलेगा। साथ ही साथ पशुपालकों को घर पहुंच कृत्रिम गर्भाधान की सेवाएं भी प्राप्त होगी। बाएफ द्वारा विगत 56 वर्षों से ग्रामीण भारत को सशक्त करने हेतु पशुपालन के क्षेत्र में गुणवत्तायुक्त कृत्रिम गर्भाधान की घर पहुंच सेवा प्रदान कर रही है। वर्तमान में बाएफ 14 राज्यों के 325 से अधिक जिलों में सफलतापूर्वक कार्य कर रही है।

बाएफ किसान मार्ट के शुभारम्भ पर एलडीएम, इन्दौर श्री सुनील डागा तथा नाबार्ड के डीडीएम श्री नागेश चौरसिया द्वारा शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर बाएफ लाइव्लीहुड्स के रीजनल इंचार्ज जे.एल.पाटीदार, जिला कार्यक्रम अधिकारी के.के. पाटील, एफपीओ प्रबन्धक टी.आर. परमार, कम्पनी अध्यक्ष शंकर सिंह तंवर, बीओडी ईश्वरसिंह कछावा, श्री मंगलसिंह सहित पशुपालकगण उपस्थित थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements