वेटरनरी कॉलेज के एन.एस.एस. विद्यार्थियों ने किया श्रमदान
06 अक्टूबर 2020, बीकानेर। वेटरनरी कॉलेज के एन.एस.एस. विद्यार्थियों ने किया श्रमदान – राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के स्वंयसेवकों ने स्वच्छता अभियान चलाया। एन.एस.एस. के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारीयों ने कॉलेज परिसर में श्रमदान कर साफ सफाई की। महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. आर.के. सिंह ने श्रमदान कर स्वच्छता को अपनी आदत बनाने के लिए छात्रों को प्रेरित किया। इस अवसर पर 1 राज.आर. एण्ड वी. एन.सी.सी. स्कवाड्रन की लेफ्टिनेंट डॉ. सुनीता चौधरी ने बताया कि महाविद्यालय अधिष्ठाता प्रो. आर.के. सिंह ने एन.सी.सी. कैडेट को ऑनलाईन माध्यम से कोविड-19 के तहत सरकार के निर्देशों की पालना में शपथ दिलाई।
महत्वपूर्ण खबर : पशुपालन शासन सचिव डॉ. शर्मा ने राज्य में “ई-पशुपालक चौपाल” का किया शुभारंभ