राज्य कृषि समाचार (State News)

केवीके के वैज्ञानिकों ने किया ड्रोन द्वारा कीटनाशक छिड़काव का प्रदर्शन

25 अप्रैल 2023, हरदा: केवीके के वैज्ञानिकों ने किया ड्रोन द्वारा कीटनाशक छिड़काव का प्रदर्शन – कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों ने रविवार को सब्जी फसलों टिंडा, ककड़ी, मिर्च, मूंग में ड्रोन द्वारा कीटनाशक के छिड़काव का प्रत्यक्ष प्रदर्शन किया। 221 किसानों ने इस तकनीक को देखा।

कृषि विज्ञान केन्द्र प्रमुख डॉ. संध्या मूरे ने बताया कि हरदा कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों ने जिले के ग्रामों हंडिया, कचबेड़ी, सोनतालाइ मे किसानों को ड्रोन से कीटनाशक के छिड़काव दिखाया। लगभग 221 किसानों ने इस तकनीक को उत्साह के साथ प्रत्यक्ष देखा।

इस दौरान किसान इस तकनीक के प्रति अति उत्साहित दिखे, उन्होने बताया कि यह तकनीक कृषि क्षेत्र में नवीन क्रांति लाएगी क्योंकि इससे सीजन में श्रमिकों की परेशानी से मुक्ति मिलेगी तथा शीघ्र ही यह तकनीक कृषि विज्ञान केंद्र के सहयोग से जिले में फैलेगी।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements