निर्धारित केन्द्रों पर नि शुल्क पंजीयन करा सकते हैं किसान
23 फरवरी 2024, विदिशा: निर्धारित केन्द्रों पर नि शुल्क पंजीयन करा सकते हैं किसान – रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जित करने के लिए किसानों की सुविधा के लिए पंजीयन प्रक्रिया निर्धारित की गई है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ने बताया कि गेहूं हेतु पंजीयन प्रक्रिया 05 फरवरी से शुरू हुई है जो 1 मार्च तक जारी रहेगी। इसी प्रकार चना, मसूर, सरसों को समर्थन मूल्य पर विक्रय करने हेतु पंजीयन कार्य जारी है, जिसकी अंतिम तिथि 10 मार्च नियत की गई है।
जिले में 123 पंजीयन केंद्र – जिले के कृषक 123 पंजीयन केंद्रों में गेहूं,चना, सरसों, मसूर हेतु पंजीयन करा सकते हैं । किसान निःशुल्क पंजीयन के लिए तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र, ग्राम पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र एमपी किसान एप पर किसान पंजीयन 1 मार्च 2024 तक निःशुल्क करा सकते हैं। निःशुल्क पंजीयन कराने के लिए भूमि संबधी दस्तावेज एवं किसान के आधार से लिंक बैंक खाते, मोबाईल नंबर एवं आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करना होंगे। किसान , ग्राम पंचायत कार्यालय जनपद पंचायत तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केंद्र के साथ ही एमपी किसान एप सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केंद्रों पर किसान अपना पंजीयन निःशुल्क करा सकते हैं।किसान के पास जमीन की ऋण पुस्तिका , आधार कार्ड, बैंक अकाउंट की पासबुक, बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक होना चाहिए।
अब तक हुए पंजीयन – गेहूं हेतु अब तक 21978 ने पंजीयन कराया, जबकि चना हेतु 4550 कृषकों के द्वारा पंजीयन कराया गया है। इसी तरह मसूर हेतु 3600 कृषकों ने और सरसों हेतु 1151 कृषकों के द्वारा पंजीयन कराया गया है। चना, मसूर, एवं सरसों उपार्जन पंजीयन से संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक कार्यालय में कंट्रोल रूम संचालित किया जा रहा है जिसका दूरभाष क्रमांक 07592-233153 है।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)