राज्य कृषि समाचार (State News)

सागर में कृषि विज्ञान मेले का आयोजन

09 मार्च 2024, सागर: सागर में कृषि विज्ञान मेले का आयोजन – कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देशन में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग (आत्मा परियोजना) द्वारा  गत दिनों दो दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का आयोजन किया  गया । उक्त मेला संयुक्त संचालक एवं उपसंचालक श्री बी. एल. मालवीय के मार्गदर्शन में संचालित  हुआ।

कृषि विज्ञान मेले में तकनीकी मार्गदर्शन कृषि विज्ञान सागर एक एवं दो के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. के. एस. यादव, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. ए.के. त्रिपाठी के निर्देशन में वैज्ञानिकों द्वारा विविध विषयों, ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई एवं उसका महत्व, जायद फसलों मक्का, मूंग उन्नत उत्पादन तकनीकी, सब्जियों की उन्नत खेती, सोयाबीन, मूंग की उन्नत किस्में, पोषक तत्व प्रबंधन, मिट्टी परीक्षण, प्राकृतिक जैविक खेती, ग्रीष्म की खेती एवं मूल्य संवर्धन, ग्रीष्म काल में पशुधन प्रबंधन आदि विविध विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया । इन विषयों पर प्रमुख रूप से केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. एस.के. तिवारी, डॉ. वैशाली शर्मा, श्री डी.पी. सिंह, श्री मयंक मेहरा, श्री सुखलाल वास्केल आदि ने प्रशिक्षण प्रदान किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा उत्कृष्ट किस्म की प्रदर्शनी भी लगाई गई।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements