State News (राज्य कृषि समाचार)

राजस्थान की 100 यूनिट नि:शुल्क घरेलू बिजली योजना का आमजन में उत्साह

Share

जयपुर जिले में 6 लाख से ज्यादा लोगों ने करवाया रजिस्ट्रेशन

27 मई 2023, जयपुर ।  राजस्थान की 100 यूनिट नि:शुल्क घरेलू बिजली योजना का आमजन में उत्साह – महंगाई से त्रस्त आमजन के लिए महंगाई राहत कैंप उम्मीद का दूसरा नाम बनते जा रहे हैं। बजट में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने आमजन को 100 यूनिट नि:शुल्क घरेलू बिजली की सौगात दी है। इस योजना को लेकर जनता में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है। सिर्फ 23 दिनों में 6 लाख से ज्यादा परिवारों ने 100 यूनिट नि:शुल्क घरेलू बिजली योजना के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।

अब तक 35 लाख से ज्यादा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड हुए जारी-कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल को शुरू हुए थे जिसके बाद अब तक कुल 35 लाख 17 हजार 694 गारंटी कार्ड जारी किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 5 लाख 20 हजार 290, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 6 लाख 87 हजार 339, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 6 लाख 87 हजार 339, मुख्यमंत्री नि:शुल्क कृषि बिजली योजना में 54 हजार 72, मुख्यमंत्री नि:शुल्क घरेलू बिजली योजना में 6 लाख 5 हजार 98 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं। वहीं, महंगाई राहत कैंप में मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 3 लाख 39 हजार 29, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 1 लाख 88 हजार 16, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 2 लाख 75 हजार 563, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 1 लाख 37 हजार 295, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 23 हजार 653 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।

मंगलवार को वितरित किए गए 1 लाख 37 हजार से ज्यादा गारंटी कार्ड

उन्होंने बताया कि मंगलवार को 1 लाख 37 हजार 396 गारंटी कार्ड जारी किए गए। जिसमें से मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 19 हजार 72, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 25 हजार 566, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 हजार 566, मुख्यमंत्री नि:शुल्क कृषि बिजली योजना में 2 हजार 38, मुख्यमंत्री नि:शुल्क घरेलू बिजली योजना में 21 हजार 633 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।

वहीं,मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 18 हजार 399, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 7 हजार 318, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 9 हजार 677, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 7 हजार 828, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 299 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया ह

महत्वपूर्ण खबर: राजस्थान महंगाई राहत कैंपों से आमजन के चेहरों पर खुशी

Share
Advertisements