कृषि मंत्री एवं खेल राज्य मंत्री ने राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया
2 जून 2022, जयपुर । कृषि मंत्री एवं खेल राज्य मंत्री ने राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया – कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया एवं खेल राज्य मंत्री श्री अशोक चांदना ने बुधवार को यहां सिरसी रोड स्थित अलंकार महाविद्यालय में राज्य स्तरीय सब जूनियर व जूनियर बालक-बालिका तैराकी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। राजस्थान तैराकी संघ के तत्वावधान में आयोजित इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश के 16 जिलों के 325 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
समारोह को सम्बोधित करते हुए खेल राज्य मंत्री श्री अशोक चांदना ने कहा कि राज्य सरकार खेलों पर विशेष ध्यान दे रही है और हर खेल एवं खिलाड़ियों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे प्रोत्साहित होकर खिलाड़ी बेहतर नतीजे दे रहे हैं। परिणामस्वरूप कई प्रतियोगिताओं में पहली बार नेशनल मेडल जीते हैं। उन्होंने तैराकी प्रतियोगिता को लेकर खुशी जताते हुए कहा कि यहां भाग ले रहे खिलाड़ी भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैडल लेने की क्षमता रखते हैं, जिन्हें यहां अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा अवसर मिलेगा।
इस मौके पर राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष श्री अनिल व्यास, सचिव डॉ. चंद्रगुप्त चौहान, श्री रामगोपाल कटारिया, कॉलेज डायरेक्टर श्री आंनद स्वरूप चौधरी, आयोजन सचिव श्री तेजराम ढाका, श्री लालाराम दादरवाल, डॉ. पदम सिंह, श्री रामनिवास सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
महत्वपूर्ण खबर: महिंद्रा ने मई 2022 के दौरान भारत में 34153 ट्रैक्टर यूनिट्स की बिक्री की