प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना – बलराम तालाब निर्माण हेतु कराये पंजीयन
16 जुलाई 2021, बुरहानपुर । प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना – बलराम तालाब निर्माण हेतु कराये पंजीयन – प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अन्तर्गत बलराम तालाब निर्माण हेतु विभागीय वेबसाईट मातपेीप yantraemp.dbt.mpdage.org पर पंजीयन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। जानकारी देते हुये उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि जो किसान वर्ष 2017-18 एवं उसके बाद विभागीय योजनाओं अन्तर्गत ड्रिप एवं स्प्रिंकलर में लाभान्वित हुये हैं, वह पात्र होंगे।
योजना अन्तर्गत सामान्य किसानों हेतु 40 प्रतिशत या अधिकतम राशि रू. 80 हजार, लघु/सीमांत कृषकों हेतु 50 प्रतिशत या अधिकतम राशि रू. 80 हजार तथा अजा/अजजा किसानों हेतु 75 प्रतिशत या अधिकतम राशि रू. 1 लाख अनुदान का प्रावधान है। कृषकजन ऑनलाईन पोर्टल पर प्राप्त लक्ष्यों के आधार पर ऑनलाईन पंजीयन करावें। ऑनलाईन पंजीयन दस्तावेजों में आधार कार्ड, खसरा बी-1,बी-2, बैंक पासबुक की छायाप्रति, जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के कृषकों के लिए) जमा करावें।