राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान में सहकारी समितियां तकनीक के माध्यम से उपभोक्ताओं को सेवायें प्रदान करें

प्रथम फेज 1730 में ग्राम सेवा सहकारी समितियां का कम्प्यूटराइजेशन होगा

24 नवम्बर 2022, जयपुर राजस्थान में सहकारी समितियां तकनीक के माध्यम से उपभोक्ताओं को सेवायें प्रदान करें –  सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने बताया कि सहकारी समितियां तकनीक का उपयोग कर उपभोक्ताओं को सेवायें प्रदान करें। साथ ही नवाचारों को अपनाकर समितियों के व्यवसाय में वृद्धि करते हुए सदस्यों के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दें।

श्री आंजना नें 69वें अखिल भारतीय सहकार सप्ताह की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य की 7000 से अधिक ग्राम सेवा सहकारी समितियों का कम्प्यूटराइजेशन किया जायेगा। प्रथम फेज में 1730 ग्राम सेवा सहकारी समितियां का कम्प्यूटराइजेशन के लिए चयन कर लिया गया हैं तथा इसके लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 22.07 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। केन्द्र सरकार भी इस कार्य में 60 प्रतिशत राशि वहन करेगी।

उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों के कम्प्यूटराइजेशन होने से समितियों में पारदर्शिता आयेगी एवं जवाबदेही भी सुनिश्चित होगी। सहकारी समितियों के द्वारा होने वाले व्यवसाय में समय के अनुरूप तथा लोगों की आवश्यकताओं के ध्यान में रखते हुए बदलाव हो, इस ओर हमारा प्रयास है। अब समितियों में प्रोसेसिंग यूनिट एवं कस्टम हायरिंग की स्थापना हुई है तथा उन्हें बहु सेवा केन्द्रों के रूप में विकसित करने पर कार्य किया जा रहा है।

महत्वपूर्ण खबर: राजस्थान में डिग्गी निर्माण के लिए मिल रहा 3.40 लाख तक का अनुदान

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *