बोई गई फसलों को एम.पी. किसान एप पर दर्ज करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी
17 जनवरी 2025, खंडवा: बोई गई फसलों को एम.पी. किसान एप पर दर्ज करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी – मध्य प्रदेश शासन की कृषि संबंधी योजनाओं हेतु रबी फसल गिरदावरी वर्ष 2024-25 में २८ फरवरी तक जिले के समस्त कृषक अपनी-अपनी भूमि में बोई गई फसलों को स्वयं एम.पी. किसान एप के माध्यम से दर्ज कर सकते हैं।
भू अभिलेख अधीक्षक ने बताया कि इसके साथ ही पटवारी/सर्वेयर द्वारा दर्ज की गई फसल की जानकारी देख सकते हैं एवं यदि गिरदावरी में भिन्नता पाई जाती है तो कृषक या भूमि स्वामी स्वयं एमपी किसान ऐप के माध्यम से 15 मार्च तक आपत्ति दर्ज कर सुधार करवा सकते हैं। जिससे उपार्जन आदि में विसंगति न हो एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ कृषकों को प्राप्त हो सके।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: