श्री सिलावट ने कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों की बैठक ली
18 अक्टूबर 2024, इंदौर: श्री सिलावट ने कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों की बैठक ली – जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कृषि, सहकारिता सहित अन्य विभाग के जिला अधिकारियों की बैठक लेकर व्यवस्था और प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने सोयाबीन उपार्जन के लिए निर्धारित किए गए केन्द्रों और इन केंद्रों के माध्यम से किसानों के पंजीयन और समर्थन मूल्य पर सोयाबीन लेने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों को परेशानी नहीं हो। सोयाबीन खरीदी का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए।
जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने उर्वरक वितरण केंद्रों की व्यवस्था और केन्द्रों पर उर्वरक उपलब्धता की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि किसानों को उर्वरक उपलब्धता में परेशानी ना हो, इसके संबंध में व्यापक प्रबंध किए जाएं । उन्होंने कहा कि इंदौर मंडी का देश में अपना विशेष स्थान है। इस मंडी के माध्यम से किसानों को और बेहतर व्यवस्था और सुविधाएं मिले इसके लिए व्यापक प्रबंध किए जाएं । उन्होंने फसल बीमा की स्थिति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि किसानों को फसल बीमा का लाभ मिले। फसल बीमा के महत्व की जानकारी अधिक से अधिक किसानों को दी जाए। बैठक में कृषि, सहकारिता सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: