उद्यानिकी विभाग की नर्सरियों से पौधे क्रय कर रोपित करें- दमोह कलेक्टर
04 जुलाई 2024, दमोह: उद्यानिकी विभाग की नर्सरियों से पौधे क्रय कर रोपित करें- दमोह कलेक्टर – दमोह जिले में संचालित उद्यान विभाग की नर्सरियों में फल, सब्जी, शोभायमान, औषधीय, पुष्प एवं वानिकी पौधों का उत्पादन किया जाता है। कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर ने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि आगामी मानसून सत्र में वृक्षारोपण, मनरेगा एवं अन्य योजनाओं के अंतर्गत पौध रोपण कराये जाने की स्थिति में उद्यानिकी विभाग की नर्सरियों में उपलब्ध पौधों को प्राथमिकता पर क्रय कर रोपित कराएं।
सहायक संचालक उद्यान ने बताया दमोह जिले में विभागीय नर्सरी और मनरेगा नर्सरी में 265240 पौधे उपलब्ध है। दमोह विकासखण्ड अंतर्गत विभागीय नर्सरी में 27430, मड़ियाहार विकासखण्ड दमोह अंतर्गत विभागीय नर्सरी में 47184, हटा विकासखण्ड अंतर्गत विभागीय नर्सरी में 17895, हिनौती विकासखण्ड पटेरा अंतर्गत विभागीय नर्सरी में 15720, समदई विकासखण्ड तेंदूखेड़ा अंतर्गत विभागीय नर्सरी में 7322 एवं मनरेगा नर्सरी में 22425, कुसमी विकासखण्ड जबेरा अंतर्गत विभागीय नर्सरी में 25201 एवं मनरेगा नर्सरी में 39740, हारट विकासखण्ड बटियागढ़ अंतर्गत विभागीय नर्सरी में 9926 एवं मनरेगा नर्सरी में 23259 तथा पथरिया विकासखण्ड अंतर्गत विभागीय नर्सरी में 6856 एवं मनरेगा नर्सरी में 22282 पौधे उपलब्ध हैं ।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: