झाबुआ में गेहूं उपार्जन तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित
15 मार्च 2025, झाबुआ: झाबुआ में गेहूं उपार्जन तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित – कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में जिले में गेहूं उपार्जन वर्ष 2025-26 की तैयारियों एवं पंजीयन की स्थिति हेतु गत दिनों समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर नेहा मीना ने वर्तमान में हुए 3600 पंजीयन को अभियान चलाकर बढ़ाये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि छोटी एवं मध्यम जोत के किसानों का अधिक से अधिक पंजीयन किया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिले में खरीदी केंद्रों की संख्या बढ़ाये जाने हेतु निर्देशित किया।
खरीदी केन्द्रों पर आधारभूत सुविधाएं जैसे पानी, शेड, टेंट , टोल काँटा, मॉइश्चर मीटर, छलना इत्यादि की समुचित व्यवस्था की जाएँ। समस्त खरीदी केंद्रों का एसडीएम के माध्यम से भौतिक सत्यापन कर चेक लिस्ट के माध्यम से सत्यापित कर रिपोर्ट पेश करें। खरीदी केंद्रों में बारदान गठान की उपलब्धता पिछले वर्ष की तुलना में 15% अधिक रखा जाए। इसी के साथ उर्वरक के अग्रिम भंडारण को सुनिश्चित करने, नैनो यूरिया एवं जैविक कृषि के बढ़ावा दिये जाने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान उप संचालक कृषि श्री एन एस रावत, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी श्री संजय पाटील एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: