नए उद्यमियों के लिए भेड़- बकरी पालन व्यवसाय में अपार संभावनाएं- डॉ आदर्श किशोर ज्यानी
13 मार्च 2025, भोपाल: नए उद्यमियों के लिए भेड़- बकरी पालन व्यवसाय में अपार संभावनाएं- डॉ आदर्श किशोर ज्यानी – कृषि विज्ञान केंद्र दांता एवं आईजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में पांच दिवसीय भेड़ एवं बकरी पालन प्रशिक्षण का समापन समारोह आयोजित किया गया जिसमें आईजी फाउंडेशन के सचिव डॉ. देवाराम पंवार ने सभी अतिथियों एवं प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस पांच दिवसीय व्यवसायिक भेड़ – बकरी पालन प्रशिक्षण में आठ जिलों के विभिन्न तहसीलों और गांव के सो लोगों ने भाग लिया और आहार प्रबंधन, आवास प्रबंधन, स्वास्थ प्रबंधन सहित भारत सरकार की राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत 10 लाख रुपए से 50 लाख रुपए तक अनुदान सहायता प्राप्त कर अपना व्यवसाय शुरू कैसे करें इस पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया! कार्यकर्म के मुख्य डॉ आदर्श किशोर ज्यानी प्रोफेसर राजकीय पीजी महाविद्यालय बाड़मेर ने बताया की पश्चिमी राजस्थान की सीमावर्ती क्षेत्र के किसान के लिए भेड़ और बकरी पालन कि अपार संभावनाएं हैं, छोटे व मध्यम वर्ग के किसान भेड़ और बकरी पालन से अपना छोटे स्तर से व्यवसाय शुरू कर अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं!
दिनेश सैन जिला प्रबंधक राजीविका ने प्रशिक्षणार्थियों को राजीविका द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों और स्वयं सहायता समूह बनाने और महिलाओं को स्वयं का छोटे स्तर पर उद्यम स्थापित कर विभिन्न वित्तीय सहायताओं की जानकारी दी! वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ विनय कुमार ने कहा कि वर्तमान में जैविक खेती ओर प्राकृतिक खेती महती आवश्यकता है इसकी पूर्ति के लिए किसानों को भेड़ एवं बकरी पालन व्यवसाय पर जाना ही पड़ेगा! इसके साथ डॉ विनय कुमार ने पशुपालकों कृषि विज्ञान केंद्र के उद्देश्य और कार्य के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी! डॉ रावताराम भाखर पशु चिकित्सा अधिकारी ईशरोल ने बताया कि बकरी पालन व्यवसाय में किसानों को उचित स्वास्थ्य प्रबंधन एवं टीकाकरण पर ध्यान देने की आवश्यकता के बारे में चिंता जाहिर की तथा उन्होंने बताया किसान भाइयों को टीकाकरण एवं डीवार्मिंग भी समय पर करवानी चाहिए जिससे यहां की बकरी की नस्लों में उच्च गुणवत्ता युक्त दूध का उत्पादन तो मिलता ही है साथ में इसके साथ पशुओं का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा और इससे किसानों की आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी, इसके साथ पशुओं को आहार में नेपियर घास, एजोला, बंटा दाला भी आहार में शामिल करने पर जोर दिया! डा. भाखर ने बताया कि किसान सम्न्यवित कृषि प्रणाली के साथ अगर भेड़ एवं बकरी पालन व्यवसाय को आत्मसाथ करते हैं तो उनसे अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। यह जानकारी आईजी फाउंडेशन के रमेश राठौड़ व पपूराम मायला ने दी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: