राज्य कृषि समाचार (State News)

बड़वानी जिले में तीन दुकानों के बीजों के नमूने अमानक पाए गए

10 नवंबर 2021, बड़वानी । बड़वानी जिले में तीन दुकानों के बीजों के नमूने अमानक पाए गए – कृषि आदान गुण नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत बड़वानी जिले की  विभिन्न बीज दुकानों से जिला निरीक्षण दल एवं निरीक्षक वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों द्वारा बीज के 236 नमूने प्राप्त कर परीक्षण हेतु भेजे गये थे। जिनमें से 221 नमूनों के परिणाम प्राप्त हो चुके हैं । जिनमें से 218 मानक एवं 03 अमानक पाए गए हैं ।

उप संचालक कृषि श्री जमरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पलसूद, मेसर्स योगेश एग्रो  एजेन्सी सेंधवा तथा श्री महेश गुप्ता ग्राम ठान के विक्रताओं के नमूने अमानक पाये गये। उन्होंने बताया कि मेसर्स योगेश एग्रो एजेन्सी सेंधवा दुकान से मक्का बीज का जो नमूना लिया गया था, उसमें 4 प्रतिशत अंकुरण कम पाया गया  । श्री महेश गुप्ता ग्राम ठान बीज अवैध भण्डारण दुकान से मक्का बीज नमूना  लिया गया था, जिसमें 17 प्रतिशत अंकुरण कम पाया गया । जबकि आदिम जाति सेवा संस्था पलसूद से कपास बीज का जो नमूना लिया गया था, जिसमें 6 प्रतिशत अंकुरण कम पाया गया ।

उक्त दुकानदारों के बीज नमूने अमानक पाए  जाने पर विभाग द्वारा समस्त लॉट्स को जिले में विक्रय हेतु प्रतिबंधित किया जाकर संबंधित समिति प्रबंधक व निजी विक्रेताओं को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये थे। कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब संतोषप्रद प्राप्त न होने पर  एक निजी विक्रेता का बीज लायसेंस निलंबित किया गया। साथ ही अवैध भण्डारण के कारण महेश पिता मिश्रीलाल गुप्ता ग्राम ठान के विरुद्ध पुलिस थाना जुलवानिया में एफ.आई.आर. दर्ज करवाई गई। रबी वर्ष 2021-22 मौसम में अब तक 15 बीज नमूने लिये जाकर परीक्षण हेतु भेज दिये गये हैं ।अमानक प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *