State News (राज्य कृषि समाचार)

खरीफ 2019 की फसल बीमा राशि 6 सितंबर को मिलेगी

Share

31 अगस्त 2020, भोपाल। खरीफ 2019 की फसल बीमा राशि 6 सितंबर को मिलेगीप्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को पिछले वर्ष के साढ़े चार हजार करोड़ से अधिक की क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुरूप 6 सितंबर को कर दिया जाएगा। कृषि मंत्री कमल पटेल ने 4 हजार 614 करोड़ रुपये के क्षतिपूर्ति प्रस्ताव पर सहमति की मोहर लगा दी। कमल पटेल ने फसल बीमा योजना 2020 के लिए बीमा कंपनी का निर्धारण कर किसानों से 31 अगस्त तक फसल बीमा करा लेने की अपील की है।

कृषि मंत्री कमल पटेल ने  हरदा में वीडिओ कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा करते हुए जानकारी दी कि खरीफ 2019 के फसल बीमा की राशि 4614 करोड़ रुपए का अनुमोदन उनके द्वारा  कर दिया गया है, प्रदेश के 19 लाख किसानों के खातों में यह राशि 6 सितंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ट्रांसफर करेंगे। खरीफ 2019 के फसल बीमा हेतु 6 बीमा कम्पनियों को प्रीमियम की देय  राशि लगभग 562 करोड़ रूपये भी शिवराज सरकार ने अदा की है।  कमल पटेल ने बताया कि हरदा जिले के 57620 किसानों को 109 करोड़ से अधिक बीमा राशि मिलेगी।  कमल पटेल ने कहा कि देश एवं प्रदेश में कोरोना संकट के समय जब किसानों ने कड़ी मेहनत करके देशवासियों के लिए अनाज पैदा किया और मजदूरों को भी काम दिया तो आज जब किसान संकट में है तो इस संकट की घड़ी में किसान पुत्र कृषि मंत्री और मुख्यमंत्री  हर पल  किसानों के साथ हैं।

कृषि मंत्री  ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 20-21 के क्रियान्वयन के लिए भारत सरकार की फसल बीमा हेतु सूचीबद्ध कंपनियों में से एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के किसानों के हित में राज्य सरकार द्वारा लगभग 2700 करोड़ का प्रीमियम का व्यय भार वहन किया जाएगा जिससे प्रदेश के किसानों को प्राकृतिक आपदा, अत्याधिक वर्षा, फसल कटाई के उपरांत होने वाले नुकसान अर्थात बुआई से कटाई तक अनापेक्षित घटनाक्रम इत्यादी के कारण फसल हानि होने पर किसानों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराकर किसानों की आय सुनिश्चित की जा सके,

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *