टिड्डी नियंत्रण एवं प्रबंधन के लिए कृषि विभाग सतर्क, 464 हैक्टेयर में नियंत्रण किया – कृषि मंत्री राजस्थान
टिड्डी नियंत्रण एवं प्रबंधन के लिए कृषि विभाग सतर्क, 464 हैक्टेयर में नियंत्रण किया – कृषि मंत्री राजस्थान
केन्द्र सरकार से 84.62 करोड़ रुपए उपलब्ध कराने का आग्रह
जयपुर । प्रदेश में टिड्डी के प्रकोप की आशंका को देखते हुए कृषि विभाग सतर्क हो गया है। नियंत्रण कक्ष स्थापना, रसायन छिड़काव एवं आगामी कार्य योजना बनाने के साथ टिड्डी नियंत्रण एवं प्रबंधन के लिए केन्द्र सरकार से 84.62 करोड़ रुपए उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।
कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने बताया कि पाकिस्तान की सीमा से सटे इलाके में श्रीगंगानगर जिले के हिन्दुमलकोट, रेनुका एवं खखा तथा जैसलमेर जिले के तनोट के पास 11 अप्रेल को टिड्डी शिशुओं (हॉफर्स) का प्रकोप पाया गया। यहां समय रहते 464 हैक्टेयर में पौध रसायन संरक्षण रसायनों का छिड़काव कर नियंत्रण कर लिया गया है।
कृषि मंत्री ने बताया कि टिड्डी प्रकोप की आशंका के मध्यनजर लगातार सर्वे एवं मॉनिटरिंग की जा रही है। टिड्डी प्रबंधन एवं नियंत्रण के लिए जिला एवं राज्य स्तर पर कार्य योजना तैयार की गई है। टिड्डी प्रभावित जिलों में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में सफल टिड्डी नियंत्रण एवं प्रबंधन के लिए केन्द्र सरकार से 84.62 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है।