खंडवा जिले में संयुक्त दलों द्वारा फसल की क्षति का सर्वे जारी
22 मार्च 2023, खण्डवा: खंडवा जिले में संयुक्त दलों द्वारा फसल की क्षति का सर्वे जारी – खंडवा जिले में 17 मार्च एवं उसके पश्चात हुई असामयिक वर्षा/ओलावृष्टि से तहसील खंडवा, हरसूद, पंधाना, पुनासा एवं खालवा में प्रारम्भिक तौर पर नेत्रांकन के आधार पर 21 ग्रामो में लगभग 852.22 हेक्टेयर रकबा एवं लगभग 800 कृषक प्रभावित हुए हैं ।
संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख ने बताया कि चना, तरबूज, प्याज, मूंग, टमाटर, बैंगन व गेहूँ की फसल मुख्य रूप से प्रभावित हुई है। उन्होंने बताया कि जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 2 जनहानि एवं 1 पशुहानि रिपोर्ट हुई है। फसल क्षति की जानकारी प्रारम्भिक नेत्रांकन के आधार पर है। संयुक्त दलों द्वारा फसल की क्षति सर्वे निरंतर जारी है।
महत्वपूर्ण खबर: गेहूँ मंडी रेट (20 मार्च 2023 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )