शाहपुरा में खेत फसल संगोष्ठी सम्पन्न
06 फरवरी 2024, देपालपुर(शैलेष ठाकुर, देपालपुर): शाहपुरा में खेत फसल संगोष्ठी सम्पन्न – सीताराम गेहलोत के खेत पर फसल संगोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता वरिष्ठ नागरिक श्री वासुदेव गेहलोत ने की। विशेष अतिथि ग्राम सरपंच श्री अमित पटेल ,जनपद सदस्य श्री अर्जुन सिंह सोलंकी , मंडल उपाध्यक्ष श्री दुले सिंह दरबार पूर्व सदस्य श्री दातार सिंह ,श्री राजेन्द्र सिंह और श्री राजेश जाधव थे। संगोष्ठी को कृषि वैज्ञानिकों, कृषि /उद्यान अधिकारियों, विकास खंड पशु चिकित्सा अधिकारी, कृभको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रतिनिधि ने भी सम्बोधित किया। इस गोष्ठी में धार, देवास, बेटमा, महू, राहू, हातोद, सांवेर, एवं इंदौर ब्लॉक के करीब 300 किसानों ने भाग लिया।
इस मौके पर कृभको द्वारा आयोजन स्थल पर कम्पोस्ट खाद एवं तरल जैव उर्वरक से उपचारित खेत का प्रदर्शन किया गया, जिसे उपस्थित किसानों ने उत्साहपूर्वक देखा ।कृषि विज्ञान केंद्र कस्तूरबा ग्राम इंदौर के उद्यानिकी वैज्ञानिक डॉ डी के मिश्रा ने लहसुन एवं प्याज पर विस्तृत जानकारी देकर मिट्टी की गुणवत्ता, कीट,रोग एवं बीमारियों से बचने के उपाय बताए। शस्य विज्ञानी डॉ अरुण शुक्ला ने गेहूं फसल का प्रबंधन एवं बीमारी का समाधान बताते हुए प्याज, लहसुन व आलू की उचित किस्म का चयन कर संतुलित उर्वरक उपयोग करने की सलाह दी।
वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, देपालपुर श्री जितेंद्र चारेल ने सरकारी योजनाओं की जानकारी के अलावा ड्रिप व स्प्रिंकलर के लक्ष्य के बारे में बताया।ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री सुखदेव पाटीदार ने भी किसानों को संबोधित किया। सहायक संचालक उद्यानिकी श्री धुमसिह चौहान ने उद्यानिकी फसलों एवं सरकारी योजना के बारे में बताया। विकास खंड पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ धर्म जगरिया ने पशु एम्बुलेंस योजना के लाभ गिनाए। कृभको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक श्री जी पी शर्मा इंदौर ने किसानों को जैविक खेती को बढ़ावा देने की बात कही एवं तरल जैव उर्वरक, सिवारिका एवं सिटी कम्पोस्ट को खेत में प्रयोग करने की विधि बताई। जबकि कृभको क्षेत्रीय प्रतिनिधि श्री कुंदन गुर्जर ने फसलवार संतुलित उर्वरक का प्रयोग करने व मृदा स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए कृभको कंपोस्ट व तरल जैव उर्वरक का प्रयोग करने का आह्वान किया। आरम्भ में अतिथियों का स्वागत श्री अंकित गेहलोत ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्री कुंदन गुर्जर ने किया और आभार प्रदर्शन श्री अभिनंदन गेहलोत ने किया।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)