हरियाली लाने के लिए बनाए जा रहे बीज बम
15 मई 2021, भोपाल । हरियाली लाने के लिए बनाए जा रहे बीज बम – वृक्षारोपण हेतु बीजो के प्रसारण के लिए सीड बॉल या जिसे बीज बम कहते हैं बनाया जा रहा है जिसका प्रयोग मानसून आने के पष्चात् जून-जुलाई में किया जाना है। जापान और मिस्त्र जैसे देशों में यह तकनीकी सीड बॉल के नाम से सदियों पहले से परंपरागत रूप से चलती रही है। यह नामकरण अपने उद्देश्य में पूरी तरह से सफल रहा है।
कृषि विज्ञान केन्द्र मण्डला के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. विषाल मेश्राम ने बताया कि यह एक शून्य बजट अभियान है। इसमें मिट्टी और गोबर को पानी के साथ मिलाकर एक गोला बना दिया है और स्थानीय जलवायु और मौसम के अनुसार उस गोले में कुछ बीज डाल दिये जाते हैं। इस बम को जंगल में कहीं भी अनुकूल स्थान पर छोड़ दिया जाता है। बीज बम में अल्पकालीन और दीर्घकालीन दोनों तरह के बीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। अल्पकालीन बीजों में कद्दू, मटर, लौकी, मक्का जैसी मौसमी सब्जियों और अनाजों के बीज शामिल हैं, जो एक या दो महीने में खाने के लिए तैयार हो जाते हैं। दीर्घकालीन बीजों में स्थानीय जलवायु के अनुसार आम, जामुन, शहतूत, नीम, मुनगा, कटहल आदि के बीज शामिल किये जा सकते हैं।
विकास कार्यों के चलते अब हरे-भरे पौधे और वृक्ष लुप्तप्रायः वस्तु बनते जा रहे हैं। यूएनईपी की एक रिपोर्ट बताती है कि बीसवीं शताब्दी के प्रारम्भ में हमारी धरती की सतह (भूमि) पर लगभग 7.0 अरब हेक्टेयर भूमि पर वन थे और 1950 तक वन्यावरण घटकर 4.8 अरब रह गया था। अब आंकड़े बता रहे हैं कि वन घटकर 2.35 अरब हेक्टेयर ही रह गए हैं। डराने वाला तथ्य है कि प्रतिवर्ष 7.3 मिलियन हेक्टेयर उष्णकटिबंधीय वन समाप्त हो रहे हैं और प्रति मिनट 14 हेक्टेयर नियंत्रित वन समाप्त हो रहे हैं। आधुनिकीकरण के दौर में होने वाले सतत बदलाव के साथ प्रकृति को बचाए रखने के लिए प्रकृति प्रेमियों ने अपने आसपास की हरियाली को बचाए-बनाए रखने के कई उपाय किए हैं। आज के नए जमाने में सीड बॉलिंग या सीड बॉमिंग एक ऐसा ही क्रांतिकारी विचार है। एक जापानी किसान मासानोबू फुकुओका ने इसे लोकप्रियता दिलाई और उन्होंने इसका उपयोग अपने खेतों में खाद्य उत्पादन को बढ़ाने की तकनीक के तौर पर किया। इस तरह सीड बॉलिंग या सीड बॉमिंग दुनिया के कई देशों में प्रयोग किया जा रहा है।
वृक्षारोपण में जहॉ काफी समय और राषि का व्यय होता है वहीं अतिरिक्त विकल्प के रूप में इस विधि का आसानी से प्रयोग किया जा सकता है। इस हेतु केन्द्र के वैज्ञानिकों डॉ विषाल मेश्राम, डॉ. आर.पी. अहिरवार. डॉ. प्रणय भारती, श्री नीलकमल पन्द्रे, कु. केतकी धूमकेती द्वारा केन्द्र में स्वयं निर्माण किया जा रहा है साथ ही इसके लाभ और विधि से जिले के कृषकों को परिचित करवाया जा रहा है ताकि वर्षा ऋतु में इसका अधिक से अधिक उपयोग हो पाये और जिला हरा-भरा हो सके।