राज्य कृषि समाचार (State News)

दाल मिल /ऑयल मिल के ज़रिए लखपति बनने का मौका 20 अगस्त तक

18 अगस्त 2023, इंदौर: दाल मिल /ऑयल मिल के ज़रिए लखपति बनने का मौका 20 अगस्त तक – मध्य प्रदेश में दाल का उत्पादन बड़ी मात्रा में होता है। यहाँ की तुअर दाल और चना दाल देश -विदेश में प्रसिद्ध है। इसका लाभ किसानों को देने के लिए कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय , मध्यप्रदेश , भोपाल द्वारा दाल मिल /ऑयल  मिल/ राइस मिल के लक्ष्य जारी किए गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त है। इच्छुक किसान 5  हज़ार रु का डिमांड ड्राफ्ट बनाकर ऑन लाइन आवेदन करें।  घर बैठे लखपति बनने का यह सुनहरा मौका है।

मशीन लगाएं , वर्ष भर आय पाएं –  ऑयल मिल को खेत या घर पर लगाकर वर्ष भर कमाई की जा सकती है। ऑयल मिल पर अधिकतम अनुदान 1 लाख 80  हज़ार रु है। इसी तरह ट्रैक्टर पीटीओ से चलने वाली राइस मिल पर भी अनुदान राशि 1 लाख 80  हज़ार रु है। केपीएमसी की ओर से राइस मिल के साथ  ट्रॉली मुफ्त दी जा रही है। सरकार मोटे अनाज ( श्री अन्न) को बढ़ावा दे रही है। रागी, कोदो , कुटकी, ज्वार जैसे  अनाजों से  किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार देश के वैज्ञानिकों द्वारा बनाई मिलेट मिल से भी किसानों की बहुत आय हो रही है।  सरकार इस पर अधिकतम 90 हज़ार रु का अनुदान दे रही है।

केपीएमसी टेक्नोलॉजी लि के सीईओ श्री रोहित सोमानी ने बताया कि हमारी मशीनें देश के शीर्ष वैज्ञानिकों द्वारा प्रमणित हैं और सीएनसी लेसर कट से निर्मित है , जो 10 -20  साल तक चलती है। सभी मशीन सिंगल फेज से चलती है। इससे किसानों को अच्छी आय होती है, इसलिए एक-दो सीजन में ही इसकी कीमत वसूल हो जाती है।  हमारी  मशीनें गुणवत्तापूर्ण होने से इनकी विदेशों में भी भरपूर मांग है। किसान यह मशीन और अनुदान दोनों का लाभ लेकर समृद्धि का मार्ग चुन सकते हैं। इसके लिए आज ही विभागीय  पोर्टल https://farmer.mpdage.org/ पर आवेदन करें। मात्र तीन दिन शेष हैं। अधिक जानकारी के लिए  मोबाईल नंबर 7489905118 पर संपर्क करें।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements