State News (राज्य कृषि समाचार)

झाबुआ में जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक संपन्न

Share

21 दिसम्बर 2023, झाबुआ: झाबुआ में जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक संपन्न – कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा की अध्यक्षता में केंद्रीय क्षेत्र योजना अंतर्गत 10,000 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) का गठन एवं संवर्धन के लिए जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्लस्टर आधारित व्यापार संगठन (सीबीबीओ) द्वारा प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

बैठक में इंटीग्रेटेड सोशियो इकोनॉमिक डेवलपमेंट सर्विसेज, मध्य भारत कंसोर्टियम ऑफ फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, शक्ति एग्रीटेक फार्मिंग एंड लाइवलीहुड, मंथन ग्रामीण एवं समाज सेवा समिति, समुन्नति एग्रो सॉल्यूशन प्रा.लि. के प्रतिनिधियों द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों से कहा कि आप सभी क्लस्टर आधारित व्यावसायिक संगठनों (सीबीबीओ) की भूमिका किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को मजबूत करने की होनी चाहिए, इसलिए जिले के किसानों की आवश्यकता अनुरूप कार्य करे तथा ऐसी योजनाएं तैयार करे जिससे किसानों को अधिक से अधिक लाभ हो। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेखा राठौर, उपसंचालक कृषि श्री नगीन रावत, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र सुश्री पिंकी डिंडोर एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे ।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Share
Advertisements