State News (राज्य कृषि समाचार)

कृषि विभाग की किसानों को सलाह : किसान नरवाई नहीं जलाएं, खेत का उपजाऊपन नष्ट होता है

Share

28 फरवरी 2024, सीहोर: कृषि विभाग की किसानों को सलाह : किसान नरवाई नहीं जलाएं, खेत का उपजाऊपन नष्ट होता है – सीहोर जिले के किसानों से गेंहू के ठूठ नरवाई नहीं जलाने के लिए  कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को सलाह दी है कि किसान अपने गेंहू के खेत की नरवाई नहीं जलाये नरवाई जलाने से खेत की उर्वरक क्षमता  नष्ट होती है और फसल पैदावार में कमी आती हे।जिले में रबी सीजन प्रारंभ हो गया है किसान गेंहॅू की फसल कटाई करने लगें है। ऐसे में जिले के कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कृषि वैज्ञानिकों का दल अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर किसान भाई को नरवाई नहीं जलाने की सलाह एवं समझाइश निरंतर दी जा रही है।     

सीहोर जिले के  उप संचालक कृषि श्री केके पांडेय ने बताया कि विभाग के अधिकारी को सख्त निर्देश दिये गये है की वो अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करें और किसानों को गेंहू की नरवाई नही जलाने की समझाईश दि जाये। कृषि अधिकारियों भ्रमण के दौरान किसानों को समझाइश दे रहे है कि किसान अपने खेत की नरबाई नही जलाये और नरवाई नही जलाने के फयदे बता रहे है। अब किसान अपने खेत की नरवाई जलाने के स्थान पर रोटेवेटर चलाकर नरवाई खेत की मिटटी में मिला रहे है। नरवाई मिटटी में मिला देने से खाद का काम करता है। किसान अपने खेत की नरवाई न जलाते हुए रोटरवेटर की सहायता से बचे हुए अवशेष को मिट्टी में ही मिला रहे है। किसान खेती को लाभ का धंधा बनाने के गेहूं के नरवाई को जलाने की बजाय उसे खेतों की मिट्टी में ही मिला दिया जाए जिससे खेत में फसलों को नुकसान भी नहीं होगा और फसल भी उम्मदा होगी।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Share
Advertisements