शक्ति वर्धक हाइब्रिड सीड्स की मूंग किस्म एसवीएम-88
26 फरवरी 2024, नई दिल्ली: शक्ति वर्धक हाइब्रिड सीड्स की मूंग किस्म एसवीएम-88 – एसवीएम-88, शक्ति वर्धक हाइब्रिड सीड्स द्वारा विकसित मूंग की एक किस्म है। इसका पौधा सीधा होता हैं, जिसकी ऊंचाई 30-55 सेमी होती हैं। इसका अनाज चमकदार, आकर्षक हरा और मोटे दाने वाला होता हैं।
मूंग की किस्म एसवीएम-88 की फलियां पकने पर काले-भूरे रंग की हो जाती हैं। यह ग्रीष्म एंव खरीफ मौसम में बुआई के लिए उपयुक्त हैं। इसके 1000 दानों का वजन 29 ग्राम होता हैं।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)