उत्तराखंड में खरीफ के लिए उपयुक्त धान की किस्में (सिंचित पहाड़ियाँ)
29 अगस्त 2022, भोपाल: उत्तराखंड में खरीफ के लिए उपयुक्त धान की किस्में (सिंचित पहाड़ियाँ) – उत्तराखंड में खरीफ में उगाने के लिए उपयुक्त धान की किस्मों का उल्लेख नीचे किया गया है।
किस्में – वीएल धन-85, विवेक धन-82, वीएल धन 68, पंत धन 11 और 12, पूसा बांसमती 1509, गोविंद, वीएल 65
क्षेत्र – सिंचित पहाड़ियाँ
बुवाई का समय –
मिड हिल्स (900 – 1500msl)
नर्सरी की बुवाई – पहला पखवाड़ा मई रोपाई – दूसरा पखवाड़ा जून
हाई हिल्स (1500 मिली और उससे अधिक) नर्सरी की बुवाई – 2 अप्रैल पखवाड़े रोपाई – 1 पखवाड़े जून
महत्वपूर्ण खबर: किसानों के लिए नए ट्रांसफार्मर मात्र दो घंटे में होंगे उपलब्ध
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )