State News (राज्य कृषि समाचार)

खरीफ में किसानों को एसएसपी (पावडर) की बोरी 440.75 रुपए में मिलेगी

Share

मार्कफेड ने तय की एसएसपी की दरें

29 मार्च 2024, भोपाल: खरीफ में किसानों को एसएसपी (पावडर) की बोरी 440.75 रुपए में मिलेगी – म.प्र.राज्य सहकारी विपणन संघ (मार्कफेड) ने खरीफ 2024 के लिए सिंगल सुपर फास्फेट उर्वरकों की विक्रय दरें तय कर दी है। यह दरें उर्वरक समन्वय समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के मुताबिक निर्धारित की गई है, जो 1 अप्रैल 2024 से लागू होंगी।

जानकारी के मुताबिक किसानों को सिंगल सुपर फास्फेट (पावडर) की 50 किलो की बोरी 440 रुपए 75 पैसे में तथा एक टन की बोरी 8815 रुपए में मिलेगी। इस दर में सीजीएसटी एवं एसजीएसटी शामिल होगा।

इसी प्रकार सिंगल सुपर फास्फेट (दानेदार) की 50 किलो की बोरी 480 रुपए 75 पैसे तथा 9615 रुपए में प्रति टन बोरी उपलब्ध होगी। मार्कफेड ने अन्य एसएसपी उर्वरकों की दरें भी तय कर दी है जो इस प्रकार है-

कृषकों के लिए एसएसपी की विक्रय दरें

उर्वरकप्रतिटन50 कि.ग्रा. की बोरी
एसएसपी (पावडर)8815440.75
एसएसपी (दानेदार)  9615480.75
बोरोनेटेड एसएसपी (पावडर)9415470.75
बोरोनेटेड एसएसपी (दानेदार)10215510.75
जिंकेटेड एसएसपी (पावडर)9315465.75
जिंकेटेड एसएसपी (दानेदार)10115505.75        
खरीफ में किसानों को एसएसपी (पावडर) की बोरी 440.75 रुपए में मिलेगी

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Share
Advertisements