विधिक सेवा और पत्रकारों का बौद्धिक रंगोत्सव संपन्न
02 अप्रैल 2024, मण्डलेश्वर: विधिक सेवा और पत्रकारों का बौद्धिक रंगोत्सव संपन्न – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नगर पत्रकार संघ के साथ होली मिलन का आयोजन विधिक सेवा के ए डी आर सेंटर में किया गया । इस अवसर पर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री नरेन्द्र पटेल का शाल -श्रीफल से स्वागत किया गया। इस अवसर पर डिप्टी लीगल डिफेंस काउंसिल श्री रूपेश शर्मा ,असिस्टेंट सुश्री निशा कौशल विधिक सेवा स्टाफ से श्री शिवराम माहेश्वरी, श्री भरत दिलावरे भी उपस्थित थे । श्री नरेन्द्र पटेल के स्वागतकर्ताओं में नगर पत्रकार संघ अध्यक्ष श्री चैतन्य पटवारी कार्यकारी अध्यक्ष श्री नवीन कुमार, सचिव श्री दीपक तोमर ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री श्याम मेवाड़े ,वरिष्ठ पत्रकार श्री हरचरण सिंह मुच्छाल, श्री जोजु मुरियाडन , श्री कमलेश चौहान , श्री दुर्गेश कुमार राजदीप , श्री नितिन जोशी , श्री विनोद भार्गव , श्री जितेन्द्र वासुरे, श्री दिलीप दसौंधी , श्री महेंद्र वर्मा , श्री जितेन्द्र तंवर एवं श्री अश्विन पीपल्दे शामिल थे।
अपने प्रेरक उद्बोधन में जिला न्यायाधीश श्री पटेल ने प्रेस के सहयोग के लिये पत्रकारों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि विधिक सेवा की योजनाओं का प्रचार प्रसार मीडिया में मध्यम से हुआ है, जिसका लाभ आम जनता तक पहुंचा है । श्री पटेल ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि निःशुल्क विधिक सेवा हमारी सबसे बढ़िया योजना है। इसके माध्यम से आप किसी गरीब जरूरतमन्द व्यक्ति को न्याय दिलाने में सहयोग कर सकते हैं । लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के द्वारा विधिक सेवा योग्य अधिवक्ताओं की नियुक्ति कर चुकी है ,जो निशुल्क पैरवी करते हैं । मण्डलेश्वर में डिप्टी लीगल डिफेंस काउंसिल की ओर से श्री रूपेश शर्मा और सहायक सुश्री निशा कौशल अधिवक्ता हैं । मध्यप्रदेश अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना के माध्यम से हत्या ,एसिड अटैक, बलात्कार के मामलों में पीड़ित के वारिसों को सरकार की ओर से सहयोग राशि प्रदान की जाती है। यह राशि एक समिति द्वारा तय की जाती है, जिसमें प्रधान जिला न्यायाधीश, जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक और विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शामिल होते हैं । लोकोपयोगी सेवाओं की लोक अदालत के माध्यम से सेवाओ में कमी के मामले आते हैं। किसी कॉलोनी पंचायत या स्थानीय निकाय द्वारा मूलभूत सुविधाएं सड़क, बिजली, पानी की आपूर्ति नहीं करना इसमें शामिल ह। इसके विरुद्ध भी आप विधिक सेवा के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं ।
श्री पटवारी ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं को जन -जन तक पहुंचाने के लिए पत्रकार प्रयासरत हैं। हमने मीडिया कवरेज के माध्यम से हर खबर को प्राथमिकता दी है। हमारे प्रयास होगा कि विधिक सेवा का लाभ जन -जन तक पहुंचे और गरीब आदमी को न्याय मिले । कृषक जगत के जिला प्रतिनिधि श्री दिलीप दसौंधी ने खेती में बढ़ते पेस्टिसाइज के प्रयोग से आ रही इनफर्टिलिटी की समस्या पर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि बाजार में उपलब्ध सब्जियां और फल हमारे शरीर को नुकसान पहुंचा रहे हैं । इससे आने वाली पीढ़ी में नपुंसकता आ जायेगी। इसलिये किसान अपने लिये भी कुछ भूमि पर कीटनाशक रहित फल और सब्जियां उगाने का प्रयास करें । पर्यावरण प्रेमी एवं इको वेलफेयर सोसायटी के श्री नवीन कुमार ने कहा कि हम बंदरों को सड़क पर जो भोजन -पानी उपलब्ध करा रहे हैं, वह गलत है, इससे जानवर अपनी भोजन -पानी ढूंढने की प्राकृतिक कला को भूल रहा है। वह जंगल छोड़कर सड़क की ओर आ रहा है। बंदरों का व्यवहार बदल रहा है। इससे भविष्य में मानव एवं वन्य जीवों का संघर्ष होने की आशंका है। इसलिये वन्य जीवों को भोजन -पानी नहीं दें , बल्कि जंगलों में फलदार पौधे लगाएं । श्री राजदीप ने कहा कि तीन साल के कार्यकाल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और मीडिया के बीच अच्छे संबंध रहे। मीडिया ने भी सबसे ज्यादा कवरेज विधिक सेवा की खबरों को दिया है ।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)