राज्य कृषि समाचार (State News)

बड़वानी में पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

29 अक्टूबर 2022, बड़वानी: बड़वानी में पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित – कृषि विज्ञान केन्द्र बड़वानी के प्रमुख डाॅ. एस. के. बड़ोदिया के मार्गदर्शन एवं कृषि विभाग बड़वानी के सहयोग से केन्द्र के सभागार में पर्यावरण एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । गौवर्धन पूजा के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में पर्यावरण संरक्षण विषय पर कुशाभाऊ ठाकरे अंतराष्ट्रीय सभागृह, भोपाल में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण केन्द्र के सभागार में कृषकों हेतु किया गया । इस कार्यक्रम में उपस्थित वक्ता द्वारा प्राकृतिक खेती अपनाने पर जोर दिया एवं मुख्यमंत्री द्वारा कृषकों सेे पर्यावरण संरक्षण की बात कही ।

केन्द्र पर आयोजित कार्यक्रम में केन्द्र प्रमुख डाॅ. बड़ोदिया ने कृषकों कोे पर्यावरण संरक्षण हेतु अपनाये जाने वाले उपायों पर चर्चा की व अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की सलाह देकर स्वच्छता पर जोर दिया। अंत में केन्द्र के तकनीकी अधिकारी श्री उदयसिंह अवास्या द्वारा सभी उपस्थित कृषक, कृषि अधिकारीगण को स्वच्छता की शपथ दिलाई व सभी से दैनिक जीवन में अपनाने की बात कही। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कृषि विभाग बड़वानी से श्री शांतिलाल पवार, सहायक संचालक कृषि, श्री सुरेश मण्डलोई, एस.ए.डी.ओ. एवं केन्द्र के मौसम अन्वेषक श्री रविन्द्र सिकरवार, कार्यालय अधीक्षक श्री रंजीत बारा एवं श्री जितेन्द्र अलावा ने सहयोग प्रदान किया ।

महत्वपूर्ण खबर: पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के लिए अधिक उपज देने वाली गेहूं की 10 नई किस्में

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements