State News (राज्य कृषि समाचार)

अब कृषि अभियांत्रिकी संचालित करेगा कृषि एवं सिंचाई यंत्रों पर अनुदान योजना

Share

नया पोर्टल 1 जून से शुरू

भोपाल। किसानों को अब कृषि यंत्रों एवं सिंचाई यंत्रों पर अनुदान की सम्पूर्ण प्रणाली ऑनलाईन होगी। यह व्यवस्था को पोर्टल ई कृषि यंत्र अनुदान के माध्यम से संचालित की जायेगी। इस पोर्टल के माध्यम से कृषकों के द्वारा आवेदन यंत्र का चयन, क्रय भौतिक सत्यापन तथा अनुदान का भुगतान ऑनलाइन किया जायेगा। पोर्टल का संचालन कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय द्वारा किया जायेगा। म.प्र. शासन एवं सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन की राज्य स्तरीय क्रियान्वयन समिति द्वारा लिये निर्णयानुसार वर्ष 2017-18 में कृषि विभाग की समस्त योजनाओं के अंतर्गत ट्रैक्टर, पावर टिलर, शक्तिचलित कृषि यंत्र, स्वचलित कृषि यंत्र, स्प्रिंकलर, ड्रिप पाईप लाईन एवं सिंचाई पंपों का वितरण इस नवीन व्यवस्था के माध्यम से किया जायेगा।
नये पोर्टल पर कृषि यंत्र एवं उपकरण निर्माताओं के पंजीयन कार्यवाही हेतु कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय में आगामी 22-23 मई 2017 को बैठक रखी गई है।

      ई कृषि यंत्र पोर्टल कैसे करेगा काम?

  • पोर्टल पर कृषक द्वारा आवेदन द्य कृषक द्वारा अधिकृत विक्रेता से यंत्र खरीदी द्य कृषक के दस्तावेज एवं देयक की ऑन लाइन प्रविष्टी द्य विभाग द्वारा भौतिक सत्यापन व ऑन लाइन एंट्री द्य विभाग द्वारा अनुदान का कृषक या निर्माता के बैंक खाते में सीधे भुगतान
  • नये पोर्टल ई- कृषि यंत्र पर अनुदान के लिए होंगे पंजीकरण।
  • अनुदान की कार्यवाही ऑनलाईन
  • अनुदान किसान या निर्माता के बैंक खाते में
Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *