वर्षा की विभीषिका और अन्नदाता के आंसू
8 सितम्बर 2021, इंदौर । वर्षा की विभीषिका और अन्नदाता के आंसू – देश में वर्षा का दौर जारी है। मौसम विभाग द्वारा सितंबर में अधिक बारिश होने का जो अनुमान लगाया है ,वह सच साबित होता दिख रहा है। प्रस्तुत वीडियो महाराष्ट्र का है। मिली जानकारी के अनुसार जलगांव जिले के जामनेर और चालीसगांव तहसील में गत रात बादल फटने से हुई व्यापक वर्षा ने न केवल केला और कपास की फसल को भारी नुकसान पहुँचाया, बल्कि तेज़ हवा के साथ आए तूफ़ान के कारण किसानों के घरों को भी नुकसान पहुंचा। पतरे उड़कर बिजली के खम्बों और पेड़ पर जाकर लटक गए। पतरों के उड़ने से बैल भी घायल हो गए । भारी वर्षा से फसलों की हुई बर्बादी को देखकर किसानों के विलाप करने के दृश्य ने सबको झकझोर दिया। अन्य लोगों ने पीड़ित किसानों को ढांढस बंधाया। सच कहा है कि कुदरत के आगे मनुष्य लाचार है।