राजस्व विभाग ने शुरू किया पाला प्रभावित फसलों का सर्वेक्षण
नीमच। कलेक्टर श्री रजनीश श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जिले में गत चार पांच दिनों से ठण्ड व शीतलहर के प्रकोप से हुई फसलक्षति व अन्य प्रकार की हानि का सर्वेक्षण कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव के निर्देशानुसार मनासा के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री बी.एल. कोचले ने मनासा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर किसानों के खेतों में जाकर ठण्ड व शीतलहर से धनिया व अन्य फसलों को हुई क्षति का जायजा लिया तथा राजस्व निरीक्षक व पटवारियों को नुकसानी का राजस्व पुस्तक परिपत्र भाग 6(4) के तहत सर्वेक्षण कर तत्काल रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। एसडीएम मनासा श्री बीएल कोचले ने राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारियों, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी व ग्रामीण, कृषि विकास अधिकारियों को ठण्ड व शीतलहर से फसलों की क्षति का प्रारंभिक नजरी आकलन करने के निर्देश दिए हैं।