धार में ‘मेरी पॉलिसी, मेरे हाथ’ कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
03 फ़रवरी 2025, धार:धार में ‘मेरी पॉलिसी, मेरे हाथ’ कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ – प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी वर्ष 2024-25 मेरी पाँलिसी मेरे हाथ कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्ट्रेट सभागार मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक चौधरी की उपस्थिति में गत दिनों आयोजित किया गया। श्री चौधरी ने समय पर पाँलिसी वितरण करने एवं फसल की विभिन्न मौसमों में फसल क्षति के जोखिम की भरपाई हेतु अनिवार्य रूप से सभी किसानों का फसल बीमा कराने के निर्देश दिये।
उप संचालक कृषि ज्ञान सिंह मोहनिया ने कार्यक्रम में उपस्थित कृषकों को फसल बीमा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए दावा राशि की गणना के बारे में जानकारी दी। एच.डी.एफ.सी अर्गो कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा किसानों को फसल बीमा की जानकारी देते हुए बताया कि किन-किन परिस्थितियों में कृषक फसल बीमा का लाभ ले सकते हैं । कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को फसल बीमा पॉलिसी का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में बताया गया कि ‘‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ‘‘कार्यक्रम के तहत एक फरवरी से 15 मार्च तक जिले में बीमित कृषकों को 257156 पॉलिसियों का वितरण किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामवार शिविर का आयोजन कर फसल बीमा पॉलिसियों का वितरण बीमित कृषकों को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जावेगा। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन सहायक संचालक संगीता तोमर ने किया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: