State News (राज्य कृषि समाचार)

छात्र गांव में जाकर किसानों को सिखायेंगे मशरूम उगाने के गुर

Share

17 दिसम्बर 2020, जबलपुर। छात्र गांव में जाकर किसानों कोसिखायेंगे मषरूम उगाने के गुर जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय स्थित कृषि महाविद्यालय के ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव (रावे) के 50 छात्र-छात्राएं गॉंव-गॉंव जाकर किसानों को मषरूम उत्पादन तकनीक के गुर सिखायेंगे। इसके पूर्व छात्रों ने कुलपति डॉं. प्रदीप कुमार बिसेन के निर्देषन एवं अधिष्ठाता डॉं. ए.के. भौमिक, विवि रावे समन्वयक डॉं. एन.के. खरे, महा. रावे समन्वयक डॉं. दीपक जायसवाल, डॉं. सीमा नबेरिया एवं मशरूम विषेषज्ञ डॉं. आलोक वासनिकर, डॉं. कामिनी विष्ठ के मार्गदर्षन में मषरूम उत्पादन की समग्र प्रक्रिया, उन्नत तकनीक, फसल चक्र, सामाजिक परिवेष, ट्रान्सपोर्टेषन, स्टोरेज एवं कीटव्याधि इत्यादि का सफल प्रदर्शन किया। प्रत्येक छात्र एक किसान को प्रषिक्षित करने अपनायेगा। इस दौरान लगातार 3 माह तक छात्र गॉंव में रहकर किसानों का मार्गदर्शन करेंगे।

महत्वपूर्ण खबर : किसान भाई रबी फसलों का बीमा कराए

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *