सीहोर में जिला स्तरीय गुण नियंत्रण उड़न दस्ता दल गठित
30 अक्टूबर 2024, सीहोर: सीहोर में जिला स्तरीय गुण नियंत्रण उड़न दस्ता दल गठित – रबी वर्ष 2024-25 में उर्वरक, कीटनाशक औषधि एवं बीज गुण नियंत्रण के लिए कृषि आदान सामग्री बेचने वाले निजी एवं सहकारी क्षेत्र के विक्रय केंद्रों , बीज उत्पादक सहकारी समितियों एवं बीज कंपनी का आकस्मिक निरीक्षण करने एवं नमूने लेने के लिए जिला स्तरीय गुण नियंत्रण उड़न दस्ता दल का गठन किया किया गया है। दल के अधिकारियों को जिले से संबंधित विकासखंड में सहकारी एवं निजी आदान विक्रेताओं के विक्रय परिसरों का निरीक्षण कर नमूने लेने एवं किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं ।
कृषि विभाग के उप संचालक ने जानकारी दी कि सहायक संचालक कृषि श्री अनिल कुमार जाट को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सुश्री हुदा खलील, जिला परामर्शदाता श्री जयप्रकाश राठौर तथा संबंधित विकासखंड के वरिष्ठ कृषि अधिकारियों को सहायक अधिकारी बनाया गया है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: