बरुड़ में कृषि रसायन की किसान गोष्ठी संपन्न
11 सितम्बर 2024, इंदौर: बरुड़ में कृषि रसायन की किसान गोष्ठी संपन्न – देश की प्रतिष्ठित कम्पनी कृषि रसायन एक्सपोर्ट्स प्रा. लि. द्वारा गत दिनों खरगोन जिले के ग्राम बरुड़ में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कंपनी के जनरल मैनेजर श्री अजय पाटिल ,जोनल मैनेजर श्री मनोज शिंदे, रीजनल मैनेजर श्री अजीत पांडे , एल्गा एनर्जी कंपनी नई दिल्ली के कृषि डॉक्टर श्री कैलाश पाटनी,कम्पनी के अन्य अधिकारी श्री जसवंत अंजना, श्री संदेश पचौरी सहित करीब 250 से अधिक टमाटर और मिर्च उत्पादक किसान उपस्थित थे।
गोष्ठी में श्री पाटिल द्वारा कंपनी के बारे में जानकारी साझा की गई। वहीं श्री पांडे ने सभी नए उत्पादों क्रिल, क्रिफोस गोल्ड, कोगर, क्रि – क्रिएट आदि की विशेषताओं से अवगत कराया गया । श्री पाटनी द्वारा एक आधुनिक सूक्ष्म तत्व उत्पाद क्रि-केलमैक्स तथा अन्य उत्पादों के बारे में भी किसानों को जानकारी प्रदान की गई।
गोष्ठी में वक्ताओं द्वारा कंपनी के उत्पादों के बारे में बताया गया कि यह उत्पाद मिर्च , सोयाबीन, कपास, मक्का आदि फसलों में चूसक कीटों और इल्लियों का प्रबंधन करते हैं, जिससे फसल को सुरक्षा मिलती है और किसानों को अधिक मुनाफा होता है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: