ड्रोन से नैनो यूरिया के छिड़काव का किया प्रदर्शन
12 जनवरी 2024, सतना: ड्रोन से नैनो यूरिया के छिड़काव का किया प्रदर्शन – विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कृषि विभाग द्वारा खेतों में किसानों के बीच पहुंचकर उन्हें उन्नत कृषि तकनीकों के बारे में जानकारी दी जा रही है। इस दौरान ड्रोन से नैनो यूरिया के छिड़काव का प्रदर्शन भी किया गया।
गत दिनों विकसित भारत संकल्प यात्रा के तकनीकी सत्र के दौरान मैहर विकासखंड और मझगवां विकासखंड में ड्रोन का प्रदर्शन कर नैनो यूरिया का छिड़काव खेतों में किया गया। कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को बताया कि कृषि क्षेत्र में ड्रोन के उपयोग से ना केवल कृषि उत्पादकता एवं कृषकों की आय में वृद्धि होगी वरन इस तकनीक को अपनाकर समय की बचत की जा सकेगी।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)