State News (राज्य कृषि समाचार)

आवेदनों का लॉटरी द्वारा चयन 1 फरवरी को

Share

31 जनवरी 2023, भोपाल: आवेदनों का लॉटरी द्वारा चयन 1 फरवरी को – उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विभिन्न योजनाओ में MPFSTS पोर्टल पर प्राप्त लक्ष्य से अधिक आवेदनों को दिनांक 01/02/2023 को संचालनालय उद्यानिकी द्वारा संचालित लॉटरी के माध्यम से चयन किया जायेगा | प्रदेश के कृषक जिनके द्वारा अभी तक आवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया है, शीघ्र पोर्टल के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत करें |

बागवानी उत्पादन हेतु विपणन ढांचे की स्थापना (MIDH) योजना के घटक-:”स्थिर/चालित विक्रय ठेला/शीत कक्ष के साथ प्लेटफार्म” में आवेदन हेतु 40 जिलों में आवेदन स्वीकार्य किया जा रहा है | अधिक जानकारी पोर्टल पर क्लिक करके देख सकते हैं।

बागवानी यंत्रीकरण (MIDH) ट्रैक्टर (upto 20 PTO HP) के आवेदन हेतु प्रदायकर्ता का नाम उपलब्ध कराया गया है | कृषक जिनके द्वारा ट्रैक्टर हेतु आवेदन किये गए हैं , कृपया आवेदन में वेंडर जोड़ने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करें | प्रदायकर्ता की सूची पोर्टल पर निर्माता विकल्प के अंतर्गत उपलब्ध है |

महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (28 जनवरी 2023 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *