झाबुआ में श्री अन्न की उपयोगिता पर कृषक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
22 मार्च 2023, झाबुआ: झाबुआ में श्री अन्न की उपयोगिता पर कृषक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित – कृषि विज्ञान केंद्र ,झाबुआ के सभागार में गत दिनों मौसम की विविधता में श्रीअन्न की उपयोगिता विषय पर एक दिवसीय कृषक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डाॅ. आई.एस. तोमर प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख, केवीके झाबुआ ने की। इस कार्यक्रम में 95 विभिन्न ग्रामों से आए किसानों, केवीके के वैज्ञानिक डाॅ. जगदीश मौर्य, डाॅ. चन्दन कुमार, डाॅ. आर.के. त्रिपाठी श्री अनिल शर्मा, ने सहभागिता की। कार्यक्रम के आरंभ में किसानों को भाकृअप नई-दिल्ली द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय श्रीअन्न (मिलेट्स) सम्मेलन का सीधा प्रसारण दिखाया गया,जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने सम्बोधित किया था।
कृषक जागरूकता कार्यक्रम में डाॅ. आर.के. त्रिपाठी मौसम वैज्ञानिक ने किसानों को मौसम पूर्वानुमान अनुसार अपना वार्षिक कलेण्डर बनाने की आवश्यकता बताई जिससे कि किसान अधिक से अधिक मौसम की अनुकूलता का लाभ लेते हुए एवं विपरीत परिस्थितियों में समय रहते समुचित प्रबंधन कर कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सके। झाबुआ जिले के जलवायु परिस्थितियों अनुसार श्री अन्न फसलों में मौसम की प्रतिकूलता को सहनक्षमता को देखते हुए इसकी उपयोगिता पर विस्तृत प्रकाश डाला। साथ ही आपने इसमें पाये जाने वाले पोषक तत्वों से जिले एवं प्रदेश की कुपोषण की समस्या से निजात पाना संभव होगा। डाॅ. कुमार द्वारा पशुओं पर मौसम के प्रभाव से होने वाली समस्याओं एवं उनके निदान पर किसानों से विस्तार से चर्चा की डाॅ. मौर्य ने किसानों प्राकृतिक खेती से होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कृषि विज्ञान केन्द्र के श्री सी.एस. लोखण्डे, श्री हिमांशु घोटकर, कु. नम्रता भूरिया एवं समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।
महत्वपूर्ण खबर: गेहूँ मंडी रेट (20 मार्च 2023 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )