राज्य कृषि समाचार (State News)

धान में पोषक प्रबंधन से कैसे बढ़ाएं उपज पर वेबिनार 3 जुलाई को

01 जुलाई 2023, इंदौर: धान में पोषक प्रबंधन से कैसे बढ़ाएं उपज पर वेबिनार 3 जुलाई को – कृषक जगत किसान सत्र के अंतर्गत आगामी 3 जुलाई को शाम 5  बजे से ‘ धान में पोषक प्रबंधन से कैसे बढ़ाएं उपज ‘ विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया है। प्रमुख वक्ता आर .एम .फॉस्फेट्स एण्ड केमिकल्स  प्रा. लि .के श्री सुरेश चौहान ,बिजनेस हेड (स्पेशलिटी ) , श्री प्रमोद पांडेय , हेड एग्रोनॉमिस्ट तथा श्री प्रमोद गुप्ता, महाप्रबंधक होंगे। यह आयोजन धान के कृषकों के लिए बहुत लाभकारी रहेगा।  इच्छुक किसान पंजीकरण के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें –
https://forms.gle/Hdcvc4b82wgYhqBi6

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )


 

Advertisements