फसल उपार्जन केन्द्रों पर किसानों को उपलब्ध हों सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं
खाद्य विभाग के आयुक्त श्री कर्मवीर शर्मा ने की इंदौर संभाग की समीक्षा
21 फ़रवरी 2025, इंदौर: फसल उपार्जन केन्द्रों पर किसानों को उपलब्ध हों सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं – खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के आयुक्त श्री कर्मवीर शर्मा द्वारा रबी उपार्जन के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंदौर संभाग की समीक्षा बैठक ली गई। इस बैठक में इंदौर से संभागायुक्त श्री दीपक सिंह, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री रिंकेश वैश्य, मध्य प्रदेश कॉर्पोरेशन वेयरहाउसिंग के श्री बी.एल. चौहान, मंडी बोर्ड के संयुक्त संचालक श्रीमती प्रवीण चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में आयुक्त श्री शर्मा ने इंदौर संभाग के सभी अधिकारियों से रबी उपार्जन की समीक्षा बैठक में किसान पंजीयन, पंजीयन केन्द्रों की स्थापना, पंजीकृत किसानों का सत्यापन, गेहूं की गिरदावरी, उपार्जन केन्द्रों पर उपलब्ध सुविधाएं, रबी उपार्जन में गुणवत्ता नियंत्रण, भंडारण व्यवस्था, पात्र हितग्राहियों की ई-केवायसी, गेहूं रकबा एवं उत्पादन, चना रकबा एवं उत्पादन आदि विषयों पर चर्चा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे गेहूं की खरीदी के लिए पंजीयन की व्यवस्था को सहज और सुगम बनायें। किसानों को किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। सभी किसानों को निःशुल्क पंजीयन की सुविधा प्रत्येक ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालयों, सहकारी समितियों, सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र और एमपी किसान एप पर शत प्रतिशत उपलब्ध करायी जाये। पंजीकृत किसानों का सत्यापन एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार द्वारा किया जाएगा। सत्यापन उपरांत ही स्लॉट बुकिंग की जा सकेंगी। फसल उपार्जन केन्द्रों पर हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्शन, कंप्यूटर, प्रिंटर के अलावा टेबल, कुर्सी, पेयजल आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो। जो किसान सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र पर रबी की फसल समर्थन मूल्य पर विक्रय करना चाहते हैं वे अपना पंजीयन ऑनलाइन कियोस्क पर करेंगे। समर्थन मूल्य पर गेंहू बेचने के लिये पंजीयन जरूरी है। पंजीयन के लिये किसानों को आवश्यक दस्तावेज साथ ले जाना होंगे।
बैठक में बताया गया कि इस वर्ष 19 फरवरी तक 30 हजार 968 किसानों ने पंजीयन कराया है, जिसमें से 17 हजार 298 किसान केवल इंदौर जिले के हैं। इसके बाद धार, खंडवा, झाबुआ जिले के हैं। इस वर्ष इंदौर संभाग का किसान पंजीकृत रकबा 84 हजार 791 हेक्टेयर है, जिसमें से इंदौर जिले का रकबा 47 हजार 901 हेक्टेयर है। इस वर्ष किसानों से गेहूं खरीदी का लक्ष्य 3 लाख टन से अधिक का रखा गया है, जो पिछले वर्ष से अधिक है। पिछले वर्ष 2 लाख 66 हजार टन गेंहू खरीदा गया था, जबकि चना 10 हजार टन खरीदा गया था। गेहूं की सबसे अधिक खरीदी इंदौर और धार के केन्द्रों पर होती है, जबकि चने की खरीदी खंडवा और खरगोन में होती है। बैठक में अधिकारियों ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव रखे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: