किसानों को सोलर पंप पर सब्सिडी मिलेगी? जानिए नई योजना
19 फ़रवरी 2025, भोपाल: किसानों को सोलर पंप पर सब्सिडी मिलेगी? जानिए नई योजना – मध्यप्रदेश में किसानों को सोलर पंप अपनाने और गौपालन को बढ़ावा देने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जन अभियान परिषद से जुड़े संगठनों को निर्देश दिए हैं कि वे किसानों को ऊर्जा में आत्मनिर्भर बनाने के लिए सौर ऊर्जा आधारित पंपों को अपनाने के लिए प्रेरित करें। इसके अलावा, गौपालन को भी बढ़ावा देकर किसानों की आय में सुधार करने की पहल की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रासायनिक खाद और कीटनाशकों के बढ़ते उपयोग से स्वास्थ्य संबंधी खतरे बढ़ रहे हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में गंभीर बीमारियों का प्रभाव बढ़ रहा है। उन्होंने परिषद से किसानों को प्राकृतिक और जैविक खेती की ओर प्रोत्साहित करने पर जोर देने को कहा।
जल संरक्षण और कृषि विस्तार पर जोर
मुख्यमंत्री ने बैठक में जल गंगा अभियान को जन आंदोलन बनाने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सहयोग से जन अभियान परिषद को गांवों में जल संरक्षण और कृषि सुधार को बढ़ावा देना चाहिए। साथ ही, उन्होंने किसानों को श्रीअन्न (मिलेट्स) और तिलहन की खेती अपनाने के लिए प्रेरित करने की जरूरत बताई।
बैठक में नवांकुर संस्थाओं के प्रशिक्षण, सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम और व्यावसायिक प्रशिक्षण की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसके अलावा, प्रशासनिक और प्रबंधकीय मुद्दों पर चर्चा हुई।
सर्पदंश रोकथाम के लिए नई पहल
बैठक में सर्पदंश से होने वाली मौतों को रोकने के लिए होमगार्ड, युवाओं और अन्य इच्छुक व्यक्तियों को प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए उज्जैन स्थित सर्प अनुसंधान संगठन के साथ एक समझौता (एमओयू) किया गया। इस पहल के तहत प्रत्येक थाने में एक प्रशिक्षित व्यक्ति की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी, जो सर्पदंश से बचाव और प्राथमिक उपचार में मदद कर सके।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में जन अभियान परिषद की विभिन्न रिपोर्टों और पुस्तिकाओं का विमोचन भी किया गया। इसमें ‘व्यक्तित्व विकास और चरित्र निर्माण’ पुस्तिका, संभागीय समीक्षा प्रतिवेदन और ‘स्वैच्छिक संगठनों का संसार’ पुस्तिका शामिल हैं।
बैठक में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर, अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, श्री मोहम्मद सुलेमान समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: