राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान: अजमेर में 13 दिसंबर को होगा राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन, तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे विभाग

06 दिसंबर 2024, अजमेर: राजस्थान: अजमेर में 13 दिसंबर को होगा राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन, तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे विभाग – राजस्थान के अजमेर में 13 दिसंबर को राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह सम्मेलन कायड़ विश्रामस्थली में आयोजित होगा, जिसमें बड़ी संख्या में किसान और पशुपालक हिस्सा लेंगे। इस आयोजन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। जिला कलक्टर श्री लोक बंधु ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी की जाएं।

राजस्थान के किसानों और पशुपालकों को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से यह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसमें न केवल कृषि और पशुपालन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी, बल्कि किसानों को सरकारी योजनाओं और तकनीकों की जानकारी भी दी जाएगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्री और जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

तैयारियों को लेकर विभागों को दिए गए निर्देश

गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में अजमेर के जिला कलक्टर ने सभी विभागों को आयोजन स्थल पर जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सम्मेलन स्थल और उसके आसपास सुरक्षा और यातायात नियंत्रण के कड़े इंतजाम किए जाएं। साथ ही, पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाए। बिजली की सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हों और ढीले तारों को ठीक किया जाए। पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जलदाय विभाग को निर्देशित किया गया। सार्वजनिक निर्माण विभाग को हेलीपैड और अन्य निर्माण संबंधी तैयारियां समय पर पूरी करने के लिए कहा गया।

सहकारिता, कृषि, उद्यानिकी और डेयरी विभाग को किसानों की उपस्थिति और अन्य व्यवस्थाओं के लिए तत्पर रहने को कहा गया है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अभिषेक खन्ना और अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त श्रीमती नित्या के. को कायड़ विश्रामस्थली में सम्मेलन से जुड़ी सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। किसानों के बैठने के लिए डोम और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेंद्र सिंह राठौड़, ज्योति ककवानी, और विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल रहे। इस दौरान राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित अन्य कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गई।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements