एम.पी. एग्रो चेयरमेन का फरमान: उर्वरक विक्रय में अनियमितता पर कठोर कार्यवाही
13 सितम्बर 2022, भोपाल । एम.पी. एग्रो चेयरमेन का फरमान: उर्वरक विक्रय में अनियमितता पर कठोर कार्यवाही – एम पी एग्रो चेयरमेन श्री ऐंदल सिंह कंषाना ने रसायनिक उर्वरकों का विक्रय प्रदेश के कृषकों को सुचारू रूप से किये जाने हेतु निगम के समस्त जिला प्रबंधकों एवं क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश दिये हैं कि उर्वरक का विक्रय स्थानीय प्रशासन एवं कृषि विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप किया जाये। मध्यप्रदेश के समस्त जिलों में निगम के कार्यालय संचालित है। एम.पी. एग्रो द्वारा कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में अदान सामग्रियों का प्रदाय व रासायनिक उर्वरक का विकय कृषकों को किया जा रहा है।
उन्होंने आदेश दिए हैं कि वर्तमान में चल रहें खरीफ सीजन हेतु कृषको को निर्धारित गुणवत्ता एवं मात्रा का रासायनिक उर्वरक उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। उर्वरक विक्रय कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं की जाना है। यदि निगम का कोई भी अधिकारी / कर्मचारी किसी भी प्रकार की अनियमितता में दोषी पाया जाता है, तो संबंधित के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक एवं दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
महत्वपूर्ण खबर: भविष्य की खेती मॉडल विषय पर कार्यशाला 17 सितंबर को