State News (राज्य कृषि समाचार)

बड़वानी जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

Share

17 फरवरी 2023, बड़वानी: बड़वानी जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता के परिणाम घोषित – मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना अन्तर्गत मूल नस्ल निमाड़ी एवं भारतीय उन्नत नस्ल की अधिकतम दूध उत्पादन देने वाली गायों की जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्तर पर 13 से 15 फरवरी के बीच श्री नर्मदा गौशाला सेगांव (बड़वानी) में सम्पन्न हुआ। परिणामों के आधार पर जिला बड़वानी की सम्मिलित वरीयता सूची तैयार कर परीक्षण उपरान्त अधिकतम दूध देने वाली 03-03 मूल नस्ल निमाड़ी एवं भारतीय उन्नत नस्ल की गायों का चयन किया गया ।

मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के माध्यम से गौ वंश का संरक्षण एवं अधिक दूध उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही जिले के गौरव निमाड़ी गाय की नस्ल को पालने के लिए क्षेत्र के गौपालक प्रेरित होंगे । डाॅ. सीके रत्नावत उप संचालक, पशु चिकित्सा ने बताया कि गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता से बड़वानी जिले में भारतीय उन्नत एवं मूल नस्ल निमाड़ी गायों के पालन को बढ़ावा मिल रहा है । साथ ही गीर नस्ल की गाय व निमाड़ी नस्ल को अधिक अपनाया जा रहा है, क्योंकि यह नस्ल क्षेत्र के वातावरण हेतु अनुकूल है साथ ही अधिक उत्पादन प्राप्त होता है । कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष श्री कृष्णा गोले एवं नर्मदा गौषाला के ट्रस्टी सदस्य श्री काषीराम काका, पुरूषोत्तम यादव, जितेन्द्र जैन, श्री अजय खण्डेलवाल, श्री धनराज मारू एवं श्री अजय शर्मा उपस्थित रहें ।

इन विजेताओं को किया गया पुरस्कृत – जिला स्तर पर मूल नस्ल निमाड़ी गाय में प्रथम पुरस्कार 51 हजार रूपये गौपालक श्री राधेश्याम गंगाराम निवासी राजघाट पुनर्बसाहट की गाय ने 10.033 लीटर प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन के साथ प्राप्त किया । द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रूपये गौपालक श्री रणजीत सिंह भदौरिया निवासी बड़वानी की गाय ने 09.066 लीटर प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन के साथ प्राप्त किया । तृतीय पुरस्कार 11 हजार रूपये गौपालक श्री कृष्णा नारायण निवासी राजघाट पुनर्बसाहट की गाय ने 08.333 लीटर दूध उत्पादन के साथ प्राप्त किया । जिला स्तर पर भारतीय उन्नत नस्ल की गायों में प्रथम पुरस्कार 51 हजार रूपये रूपये पशुपालक श्री बद्रीलाल गोपाल सोलंकी निवासी तलवाड़ाबुजुर्ग की गीर गाय ने 14.766 लीटर प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन के साथ प्राप्त किया । द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रूपये पशुपालक श्री लोकेष रघुनाथ निवासी बड़वानी की गीर गाय ने 14.466 लीटर प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन के साथ प्राप्त किया। तृतीय पुरस्कार 11 हजार रूपये पशुपालक श्री विनय बाबुलाल परिहार निवासी तलवाड़ाबुजुर्ग की गीर गाय ने 12.833 लीटर दूध उत्पादन के साथ प्राप्त किया ।

इस योजना का क्रियान्वयन नोडल अधिकारी डाॅ राजेश चन्द्र पाटीदार, सहायक नोडल अधिकारी डाॅ महेन्द्र बघेल, तकनीकी दल डाॅ दिनेश पटेल, डाॅ. साक्षी दुबे तथा व्यवस्था दल के सदस्य डाॅ सचिन मण्डलोई डाॅ प्रवीण जमरा, डाॅ अनिल बघेल, डाॅ तरूण बघेल एवं डाॅ सृजिता नागराज, श्री इरशाद अली, श्री डी.एल. मंडलोई, श्री रंजासिंह नरगावे , श्री रवि मोरे, श्री सुरेश ठकराल, श्री प्रवीण त्रिवेदी आदि का सराहनीय सहयोग रहा । अन्त में वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एसके गुप्ता ने आभार प्रकट किया ।

महत्वपूर्ण खबर: जैविक खाद का उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार दे रही है 31 हज़ार रुपये

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *