फसल बीमा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
7 दिसम्बर 2021, इंदौर । फसल बीमा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया – गृह मंत्री एवं इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने नेहरू स्टेडियम से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिये चलाए जा रहे जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर गत दिनों रवाना किया। इस अवसर पर उप संचालक कृषि श्री एस.एस. राजपूत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन सम्बन्धी अधिसूचना रबी 2021-22 मौसम के लिए जारी कर दी गई है। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में योजना के क्रियान्वयन हेतु एग्रीकल्चर इन्श्योरेंस कम्पनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (ए.आई.सी) को प्रदेश के 40 जिलों के लिए अधिकृत किया गया है। योजना के अन्तर्गत प्राकृतिक आपदाओं यथा सूखा सूखे की अवधि, बाढ़, ओला, भूस्खलन, तूफान, चक्रवात, जलभराव, आकाशीय बिजली गिरने से उत्पन्न आग एवं रोके न जा सकने वाले अन्य जोखिमों- रोगों/ कृमियों से क्षति की स्थिति के कारण बीमित फसल में नुकसान होने से उपज में कमी होने पर योजना के प्रावधान एवं राज्य अधिसूचना के नियमानुसार क्षतिपूर्ति देय होती है। रबी 2021-22 के अंतर्गत ए.आई.सी. के अधिकृत जिलों के अधिसूचित फसलों में बीमा के लिए कृषकों के द्वारा प्रीमियम दर बीमित राशि का डेढ़ प्रतिशत है।
2020 ka soyabean ka bima dal do pahle fir jagrukta mission chalana bima aayega to kisan apne aap hi jagruk ho jayega