किसान प्रमाणित बीज वितरण अनुदान राशि का लाभ उठावें
01 नवम्बर 2023, बड़वानी: किसान प्रमाणित बीज वितरण अनुदान राशि का लाभ उठावें – जिले में रबी सीजन प्रारंभ हो चुका है। किसानों को अवगत कराया जाता है कि सहकारी संस्थाओं व बीज संघ समितियों में रबी हेतु प्रमाणित बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। किसानों से अपील है कि रबी बीज खरीद कर प्रमाणित बीज वितरण अनुदान राशि का अधिक से अधिक लाभ लेवें।
उल्लेखनीय है कि रबी वर्ष 2023-24 में शासन द्वारा प्रमाणित बीज वितरण अनुदान पर गेहूं (10 वर्ष तक की अवधि) वाली किस्म 1000 प्रति क्विंटल, चना (10 वर्ष तक की अवधि) वाली किस्म 3300 प्रति क्विंटल, चना (10 वर्ष से अधिक अवधि) वाली किस्म 2500 प्रति क्विंटल, मसूर (10 वर्ष तक की अवधि) वाली किस्म 3850 प्रति क्विंटल, मसूर (10 वर्ष से अधिक अवधि) वाली किस्म 2500 प्रति क्विंटल, सरसों (15 वर्ष तक की अवधि) वाली किस्म 4000 प्रति क्विंटल, अलसी (15 वर्ष तक की अवधि) वाली किस्म पर 4000 प्रति क्विंटल अनुदान है ।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)