Chhattisgarh : डॉ. शर्मा भारतीय चावल अनुसंधान संस्थान में सदस्य बने
13 मई 2023, रायपुर । Chhattisgarh : डॉ. शर्मा भारतीय चावल अनुसंधान संस्थान में सदस्य बने – डॉ. दीपक शर्मा, भारतीय चावल अनुसंधान केन्द्र, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद हैदराबाद के लिए वर्ष 2023 से 2025 तक प्रोजेक्ट एडवाइजरी एवं मानीटरिंग कमेटी (पी.एम.ए.सी.) पौध प्रजनन एक्सपर्ट के रूप में सदस्य बनाये गये हैं। वे चावल अनुसंधान और फसल सुधार के अंतर्गत हो रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे एवं फसल उन्नयन परियोजना की बेहतर कार्य प्रणाली पर सुझाव भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली को प्रस्तुत करेंगे।
डॉ. शर्मा राष्ट्रीय स्तर पर चावल अनुसंधान परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे जिससे छत्तीसगढ़ प्रदेश में चावल अनुसंधान कार्यों में प्रगति मिलेगी। डॉ. दीपक शर्मा वर्तमान में अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग, इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं। ये पिछले 30 वर्षों से धान की किस्मों के विकास कार्य में संलग्न हैं एवं श्री शर्मा ने धान की लगभग 20 किस्मों के विकास कार्य में योगदान दिया है।