राज्य कृषि समाचार (State News)

छत्तीसगढ़ में अवैध धान पर प्रशासन की कार्रवाई

117 बोरा अवैध धान लगभग 52.62 क्विंटल जब्त

31 जनवरी 2023,  दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ में अवैध धान पर प्रशासन की कार्रवाई कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार के निर्देश पर अवैध धान को लेकर निरंतर कार्यवाही जारी है प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा अवैध धान खपाने व भण्डारण करने वालों के विरूद्ध अवैध परिवहन व भण्डारण पर दबिश देकर पकड़ने में सफल हो रही है।

धान खरीदी के अंतिम दिवसों में धान के अवैध बिक्री की रोकथाम हेतु जिले में लगातार निगरानी की जा रही है। 29 जनवरी 2023 को खाद्य विभाग एवं कृषि उपज मंडी दंतेवाड़ा के द्वारा मोखपाल के पास जांच किया जा रहा था। इस दौरान वाहन सीजी-18 के-2831 (टाटा 709) की जांच की गई। जिसमें धान 117 बोरा वजन 52.62 क्विंटल धान बिना वैध दस्तावेज के परिवहन करते पाया गया। उक्त वाहन में सवार नकुलनार के व्यापारी नागेंद्र पासवान (मे. पासवान ट्रेडर्स) से धान के दस्तावेज की मांग की गई, परंतु व्यापारी नागेंद्र पासवान द्वारा मंडी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया गया। उक्त धान सुकमा से नकुलनार अपने परिसर तक परिवहन करना बताया। वैध दस्तावेज के अभाव एवं संतुष्ट जबाब नहीं देने पर उक्त धान मात्रा 117 बोरा को मंडी अधिनियम के तहत जब्त कर कार्यवाही की गई। कार्यवाही में जांच में खाद्य निरीक्षक योगेश मिश्रा, प्रमोद सोनवानी, सचिन धृतलहरे एवं मंडी निरीक्षक उपस्थित रहे।

महत्वपूर्ण खबर:धान का कटोरा 4 सालों में बना ‘धान की कोठी’- मुख्यमंत्री श्री बघेल

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *